Since: 23-09-2009
बलूच समर्थक समूहों ने गंभीर चिंता जताई
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निश्तार अस्पताल की छत से सैकड़ों शव मिलने पर बलूच समर्थक समूहों ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये सैकड़ों शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ये, जबरन अगवा किए गए बलूच व्यक्तियों के हैं। बलूच नेशनल मूवमेंट - बीएनएम के प्रवक्ता ने कहा कि करीब पांच सौ अज्ञात क्षत-विक्षत शवों के मिलने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो और तस्वीरों के साथ वायरल हुई है। बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट - बीएलएफ प्रमुख अल्लाह नजर बलूच ने बरामद हुए शवों की घटना को एक बड़ी त्रासदी बताते हुए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से इस जघन्य घटना पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने इसकी छानबीन के लिए एक मिशन को मुल्तान भेजे जाने की मांग की है। बीएलएफ प्रमुख ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी पाकिस्तान के सुरक्षा बल बलूच लोगों के अपहरण के बाद हत्या करके उनके शवों को बलूचिस्तान के अलग-अलग शहरों में फेंकते रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर क्रूरता की सभी सीमाओं को लांघने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि अंतराष्ट्रीय समुदाय अपनी चुप्पी तोड़े और व्यावहारिक कदम उठाए।
MadhyaBharat
16 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|