Since: 23-09-2009
12वीं किस्त के रूप में 16 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन-2022 का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में देशभर से 13 हजार से अधिक किसान और तकरीबन एक हजार पांच सौ कृषि स्टार्टअप हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न संस्थानों से जुड़े एक करोड़ से अधिक किसानों की ऑन लाइन जुड़ने की उम्मीद है। सम्मेलन में शोधकर्ता, नीति निर्माता और अन्य पक्षधारक भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के रूप में 16 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की राशि दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हो चुके हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर कृषि स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। लगभग तीन सौ स्टार्टअप कृषि, फसल उपरांत और मूल्यवर्धित समाधान और आपूर्ति श्रृंखला पर अपने नवाचार प्रदर्शित करेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |