Since: 23-09-2009
देवभूमि उत्तराखण्ड विद्वानों की भूमि है
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज देहरादून में उच्च शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का शुभारंभ किया। उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार को देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने पर बधाई दी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड विद्वानों की भूमि है जिसने बाल वाटिका से देश में प्राथमिक शिक्षा की शुरूआत की। उन्होंने आशा जताई कि नई शिक्षा नीति के बेहतर कार्यान्वयन के लिए भविष्य में देवभूमि से सुझाव मिलते रहेंगे। प्रधान ने कहा कि किसी देश और समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही संभव है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मानव जीवन के विभिन्न पक्षों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा राज्य के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी उपस्थित थे।
MadhyaBharat
16 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|