Since: 23-09-2009
केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम आकर और आशीर्वाद पाकर धन्य हो गये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वे केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम आकर और आशीर्वाद पाकर धन्य हो गये। चमोली जिले के माणा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नये रोप-वे के निर्माण से गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी कम होगी और तीर्थयात्रिओं को सुविधा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सवेरे उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों में पूजा-अर्चना की। मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए 34 अरब रुपये से अधिक की संपर्क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाएं शामिल हैं। मोदी लगभग एक हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी मौसम के अनुकूल सड़क संपर्क उपलब्ध होगा। इन परियोजनाओं से गढ़वाल क्षेत्र में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मोदी मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
MadhyaBharat
21 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|