Since: 23-09-2009
संयुक्त राष्ट्र प्रणाली को मजबूत बनाने का प्रयास रहेगा
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत ग्लोबल साउथ का हमेशा समर्थन करेगा और संयुक्त राष्ट्र प्रणाली को मजबूत बनाने के प्रयास जारी रखेगा। संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में भारत ने अपने कार्यकाल के दौरान समसामयिक चुनौतियों से निपटने के लिए शांतिपूर्ण बातचीत और राजनयिक उपायों पर बल दिया है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि बहुपक्षवाद, कानून के शासन और निष्पक्षता तथा समानता पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली पर ध्यान केन्द्रित करने के पीछे भारत का लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का संस्थापक सदस्य होने के नाते भारत हमेशा इसके लक्ष्यों और सिद्धांतों के प्रति समर्पित रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि विश्व संगठन के चार्टर के लक्ष्यों को लागू करने में भारत का योगदान इसकी प्रतिबद्धता में झलकता है।
MadhyaBharat
24 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|