Since: 23-09-2009
भगवान श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में हमेशा ख़ुशियाँ बनी रहें
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं केंद्र सरकार से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमारे नए नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर भी छापी जाए। केजरीवाल के इस बयान को हिंदुत्व के कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी ने पूरा दम लगा रखा है। दोनों राज्यों में कांग्रेस कमजोर है और सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी से माना जा रहा है। इससे पहले बुधवार सुबह केजरीवाल ने ट्टीव किया, आप सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में हमेशा ख़ुशियाँ बनी रहें। जय श्री कृष्णा’उन्होंने कहा इंडोनेशिया जहां 80 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं इंडोनेशिया मुस्लिम राष्ट्र है वहां गणेश और लक्ष्मी जी को महत्व दिया जाता है तो भारत में क्यों नहीं नोटों पर छापना चाहिए। केजरीवाल ने कहा देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है और इसे सुधारने के लिए देवी-देवताओं के आशीर्वाद की जरूरत है। जब मैं दिवाली के दिन पूजा कर रहा था, तब यह भाव मेरे मन में आया। यदि इंडोनेशिया अपने यहां करेंसी पर गणेश जी की फोटो लगा सकता है, तो हम क्यों नहीं?कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी को बीजेपी और आरएसएस की बी टीम बताया। संदीप दीक्षित ने कहा, अरविंद केजरीवाल को कोई समझ नहीं है। यह उनकी वोट की राजनीति है। अगर वह पाकिस्तान जाते हैं, तो वह यह भी कह सकता है कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दें। वहीं भाजपा ने केजरीवाल को ढोंगी करार दिया। पार्टी प्रवक्ता संवित पात्रा ने कहा, जब चुनाव नजदीक आता है तो केजरीवाल को हिंदुत्व की चिंता सताने लगती है।
केजरीवाल ने अपने बयान में भाजपा और अन्य दलों को असुर की उपमा दी। उन्होंने कहा कि ये सभी पार्टियां हमारे पीछे पड़ी हैं। हम पर गलत आरोप लगाया जा रहे हैं। केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार हमारे लोगों को फंसा रही है, ताकि हमें जनता की भलाई के काम न कर सके।
MadhyaBharat
26 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|