Since: 23-09-2009
भारतीय नागरिक सीमा तक पंहुचने के लिए दूतावास से मार्गदर्शन और सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं
यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को उपलब्ध माध्यमों से तत्काल देश छोड़ने का परामर्श दिया गया है। यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास ने परामर्श में कहा है कि भारतीय नागरिक सीमा तक पंहुचने के लिए दूतावास से मार्गदर्शन और सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। वे भारतीय दूतावास से फोन नंबर 38 09 33 55 99 58, 38 06 35 91 78 81, 38 06 78 74 59 45 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय नागरिक सीमापार करने के उपलब्ध विकल्पों के बारे में भारतीय दूतावास की वेबसाइट देख सकते हैं। वे रोमानिया में भारतीय दूतावास से टेलीफोन नंबर 37 21 47 432 और 40 73 13 47 727, पोलैंड में भारतीय दूतावास से 48 22 54 00 000 और 48 60 67 00 105, हंगरी में फोन नंबर 36 13 25 77 42, 36 13 25 77 43 और 36 30 51 54 192 से संपर्क कर सकते हैं या स्लोवाकिया में दूतावास के फोन नंबर 42 12 52 96 29 16, 42 19 08 02 52 12 और 42 19 51 69 75 60 पर यूक्रेन से बाहर निकलने के बारे में संपर्क कर सकते हैं। कुछ भारतीय नागरिक कीव में भारतीय दूतावास से जारी पहले परामर्श के बाद यूक्रेन से निकल चुके हैं।
MadhyaBharat
26 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|