Since: 23-09-2009
जेरेमी हंट वित्तमंत्री और बेन वॉलेस रक्षा मंत्री बने रहेंगे
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है। जेरेमी हंट वित्तमंत्री बने रहेंगे। बेन वॉलेस रक्षामंत्री होंगे जबकि डोमिनिक राब को उप प्रधानमंत्री और सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल के बाद ग्यारह दिन पहले ही जेरेमी हंट को वित्तमंत्री नियुक्त किया था। कंजरवेटिव पार्टी के ट्वीट में बताया गया कि डोमिनिक राब को उप प्रधानमंत्री के अलावा कानून मंत्री का भी दायित्व दिया गया है। बेन वॉलेस की रक्षामंत्री के रूप में पुनः नियुक्ति हुई है। वे जुलाई 2019 में रक्षा मंत्री बनाये गये थे और लिज ट्रस सरकार में भी उन्हें इस पद पर रखा गया था। सुएला ब्रेवरमेन ने एक सप्ताह पहले ही लिज ट्रस मंत्रिमंडल से गृह मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। सुनक मंत्रिमंडल में उन्हें फिर गृह मंत्री का दायित्व दिया गया है। प्रधानमंत्री चुनाव में ऋषि सुनक की प्रतिद्वंद्वी रहीं पेनी मोर्डन्ट हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता बनी रहेंगी। वे प्रिवी काउंसिल की पीठासीन अधिकारी के रूप में काउंसिल की लॉर्ड प्रेसिडेंट की भूमिका भी निभाएंगी। गिलियन कीगन को शिक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है।
नए मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा को जगह नहीं मिली है। जेम्स क्लेवर्ली को फिर से विदेशमंत्री बनाया गया है। सितंबर में लिज ट्रस ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था। साइमन हार्ट ऋषि सुनक मंत्रिमंडल में मुख्य सचेतक होंगे। पहले यह पद वेंडी मॉर्टन के पास था। कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता के चुनाव के आरंभिक दौर में बोरिस जॉनसन का समर्थन करने के बावजूद नादिम जहावी मंत्रिमंडल में बने रहेंगे। कल बर्किंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करने के बाद ऋषि सुनक अधिकारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
MadhyaBharat
26 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|