Since: 23-09-2009
कोयले के उपयोग को कम करने की प्रतिबद्धता पर भी विचार विमर्श होगा
संयुक्त राष्ट्र का 27वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन अगले महीने की 6 से 18 तारीख तक मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा। ये सम्मेलन अफ्रीका में पांचवीं बार आयोजित होगा। इसमें 200 से अधिक देशों को आमंत्रित किया गया है। स्थानीय सरकार का मानना है कि ये सम्मेलन जलवायु परिवर्तन से महाद्वीप में हो रहे गंभीर परिणामों पर ध्यान केन्द्रित करेगा। जलवायु परिवर्तन संबंधी विभिन्न देशों की अंतर्राष्ट्रीय समिति का मानना है कि अफ्रीका जलवायु परिवर्तन से विश्व के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में है। सम्मेलन में तीन मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। इसमें उत्सर्जन कम करना, जलवायु परिवर्तन से निपटने, तकनीकी सहायता और विकासशील देशों को जलवायु गतिविधियों के लिए आर्थिक मदद करना शामिल है। इस दौरान पिछले सम्मेलन के लंबित और महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया जाएगा। साथ ही कोयले के उपयोग को कम करने की प्रतिबद्धता पर भी विचार विमर्श होगा।
MadhyaBharat
27 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|