Since: 23-09-2009
डीजल-पेट्रोल लूटने पहुंचे ग्रामीण हुए शिकार
खरगोन में पेट्रोल डीजल से भरा टैंकर पलटने से भीषण हादसा हो गया। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद टैंकर में धमाका हो गया। धमाके में एक युवती की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तभी टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज हुआ की 20 साल की एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। साथ ही वहां मौजूद 21 लोग झुलस गए। बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनगांव में टैंकर टर्न पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही लोग टैंकर के पास पहुंचे। ये अपने घरों से डीजल-पेट्रोल भरने के लिए बर्तन लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान ये ब्लास्ट हो गया। जिससे लोग घायल हो गए। टैंकर में 8 हजार लीटर पेट्रोल और 4 हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 7 बच्चे और 14 महिला-पुरुष शामिल हैं। अब तक 17 घायलों को इंदौर रेफर किया गया है 4 का इलाज खरगोन जिला अस्पताल में चल रहा है।
MadhyaBharat
27 October 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|