Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा में स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी नायकों और शहीदों के बलिदान को नमन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल मोरबी की स्थिति पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मोरबी में रविवार शाम झूला पुल गिरने से हादसा हुआ था। प्रधानमंत्री को मोरबी में इस दुर्घटना के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी गई। कल शाम गांधीनगर में राजभवन में हुई बैठक में इस त्रासदी से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। मोदी ने पीड़ित लोगों के लिये हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आज मोरबी का दौरा करेंगे। राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का शोक घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम आदिवासी नायकों और शहीदों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने भील स्वतंत्रता सेनानी गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि दी।
स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी नायकों और शहीदों के बलिदान को नमन
मोदी ने 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम में भाग लिया और भील आदिवासियों तथा क्षेत्र के अन्य आदिवासियों की जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि गोविंद गुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी भारत की परंपराओं और आदर्शों के प्रतिनिधि थे। उन्होंने कहा कि भारत का अतीत, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समुदाय के बिना पूरा नहीं होता। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के पन्ने आदिवासी लोगों की वीरता से भरे पड़े हैं, लेकिन आजादी के बाद के इतिहास में आदिवासी समुदाय के संघर्ष और बलिदान को उचित स्थान नहीं मिला। मोदी ने कहा कि देश आज दशकों पुरानी भूल सुधार रहा है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए सरकार की पहलों का जिक्र भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय ने किया। कार्यक्रम में राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
MadhyaBharat
1 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|