Since: 23-09-2009
पीएम मोदी की अध्यक्षता में दी गई मंजूरी
ये नाम राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परम्पराओ के प्रतीक के रूप में डोनी यानी सूर्य और पोलो यानी चंद्रमा में लोगों की आस्था दर्शाता है। जनवरी 2019 में केंद्र सरकार ने होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को विकसित करने की मंजूरी दी थी। यह परियोजना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की सहायता से 6 सौ 46 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कर रहा है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के नामकरण को 'डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' के रूप में मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि इस हवाई अड्डे के नाम को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 'डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' रखने के प्रस्ताव को पहले ही पारित कर दिया था।सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का यह नाम राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 में हवाई अड्डे के विकास के लिए अपनी मंजूरी दी थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 131 परिचालन हवाईअड्डे हैं।
MadhyaBharat
2 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|