Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत पर बधाई दी
इस्राइल में पूर्व प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने सत्ता में वापसी की है। उनकी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और सहयोगी दलों ने मंगलवार को हुए संसदीय चुनाव में जीत हासिल की। कल घोषित अंतिम परिणामों के अनुसार लिकुड पार्टी को एक सौ 20 सदस्यों की संसद में 32 सीटें और गठबंधन को 64 सीटें मिलीं हैं। वर्तमान प्रधानमंत्री यायर लपिद की पार्टी को 24 सीटें और उनके गठबंधन को 51 सीटें मिली है। पिछले चार वर्ष से भी कम समय में इस्राइल में यह पांचवां संसदीय चुनाव था। 73 वर्षीय बेन्यामिन नेतन्याहू पिछले 15 वर्ष में पांच बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्राइल के आम चुनाव में बेन्यामिन नेतन्याहू को उनकी सफलता पर बधाई दी है। मोदी ने कहा कि उन्हें भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के संयुक्त प्रयास जारी रहने की आशा है। मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री यायर लपिद को भी भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने इस संदेश को हिब्रू भाषा में भी ट्वीट किया।
MadhyaBharat
4 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|