Since: 23-09-2009
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुकेश ने किया चैलेंज
दिल्ली में राजनीति अपने चरम पर हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की मुसीनातें भी कम होती नजर नहीं आ रही है। सुकेश चंद्रशेखर ठगी के आरोपों में जेल में हैं और वहां से चिट्ठियां लिखकर सनसनीखेज खुलासे कर रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी ताजा चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चैलेंज किया है। सुकेश चंद्रशेखर अब तक कई चिट्ठियां लिख चुका है। पिछली चिट्ठी में उसने अरविंद केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने ऑफर दिया था कि ये सुकेश 500 करोड़ का पार्टी फंड लेकर आता है तो उसे कर्नाटक में बड़ा पद दिया जाएगा। सुकेश ने लिखा है कि मैंने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर जो आरोप लगाए हैं, सब सच्चे हैं। यदि वह सच है तो अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे दें, और यदि वो झूठा है तो उसे फांसी के फंदे पर टांग दिया जाए। सुकेश का कहना है कि उसने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को करोड़ों रुपए दिए हैं और उसके पास इन ट्रांजेक्शन के प्रमाण हैं। वो किसी भी जज या कोर्ट के समक्ष ये प्रमाण पेश करने को तैयार है।वहीं अब भाजपा ने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर नया हमला बोला है। भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने सुकेश चंद्रशेखर, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का पॉलीग्राफ लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की मांग की है। सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा था, 'अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग था तो 2016 के दौरान जब मैंने व्यक्तिगत रूप से कैलाश गहलोत की उपस्थिति में असोला में अपने खेत में 50 करोड़ रुपये दिए थे, और उसके बाद उसी शाम केजरीवाल और जैन मुझसे मिलने आए थे। हयात, भीकाजी काम प्लेस में रात का खाना, जहां मैं रह रहा था'।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |