Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में कांगडा के चंबी में चुनावी सभा को संबोधित किया
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में कांगडा के चंबी में चुनाव सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को एक स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत और डबल इंजन की सरकार के होने से ही हिमाचल प्रदेश, सभी चुनौतियों का सामना कर पाएगा और नई ऊंचाईयां हासिल करेगा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हिमाचल प्रदेश में कमजोर वर्गों के लिए केवल 15 आवास बने थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कमजोर वर्गों के लिए दस हजार आवासों की मंजूरी दी गई। इनमें से आठ हजार आवास बनकर तैयार हो गये हैं।पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आज बाद में हमीरपुर जिले के सुजानपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |