Since: 23-09-2009
पीएम मोदी ने आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के अनेक उपाय किए
गृह मंत्री ने आंतकवाद रोधी और राज्यों की मादक पदार्थ नियंत्रण एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने का तंत्र मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वाम उग्रवाद को वित्तीय और साजोसामान की मदद देने का जरिया खत्म किया जाना जरूरी है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्ष में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के अनेक उपाय किए हैं। कल नई दिल्ली में खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बातचीत में शाह ने कहा कि ब्यूरो ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से देश में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। गृह मंत्री ने आंतकवाद रोधी और राज्यों की मादक पदार्थ नियंत्रण एजेंसियों के बीच सूचना साझा करने का तंत्र मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वाम उग्रवाद को वित्तीय और साजोसामान की मदद देने का जरिया खत्म किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत को सीमापार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ड्रोनरोधी प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करना होगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |