Since: 23-09-2009
कांग्रेस ने पहले 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया था
कांग्रेस ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी ने भुज से अर्जनभाई भूडिया को, मांडवी से राजेन्द्र सिंह जडेजा, सूरत उत्तर से अशोक भाई पटेल और लिम्बदी निर्वाचन क्षेत्र से कल्पना करमसी भाई मकवाणा को उम्मीदवार बनाया है। इन सभी नामों को पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने अंतिम रूप दिया। इससे पहले कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।कांग्रेस ने पहले 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। अब नई सूची में 46 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना है। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटी है। राज्य में भाजपा दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है। कुल 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
MadhyaBharat
11 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|