Since: 23-09-2009
कांग्रेस , बीजेपी , आप पार्टियां लगा रहीं दम
गुजरात में मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम जारी होने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य में चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के अग्रेसर गुजरात अभियान के हिस्से के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला आज बनासकांठा में उत्तरी गुजरात की महिला मवेशी पालकों से वार्तालाप करेंगे और पार्टी के चुनाव घोषणापत्र के बारे में उनके सुझाव हासिल करेंगे। पार्टी नेता गिरिराज सिंह आज शाम सूरत में गैर- गुजराती भाषियों को संबोधित करेंगे। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवम्बर है।
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटी है। राज्य में भाजपा दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |