Since: 23-09-2009
एक बजे तक 37 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। दोपहर बाद एक बजे तक 37 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए। विधानसभा की 68 सीटों के लिए कुल 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 24 महिलाएं शामिल हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है, जबकि आम आदमी पार्टी राज्य में जगह बनाने की कोशिश में है। भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में अधिक संख्या में मतदान की अपील की है। पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट में कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं को शुभकामनाएं दी हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि वे राज्य में मजबूत सरकार के गठन के लिए मतदान में बढ-चढकर हिस्सा लें। अमित शाह ने आज सवेरे ट्वीट में कहा कि एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही लोगों की आकांक्षाएं पूरी कर सकती है और हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख सकती है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मतदाता राज्य के स्वर्णिम भविष्य के लिए वोट डाल रहें हैं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट डालने की अपील की।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |