Since: 23-09-2009
भारत एक विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत तेजी से, दुनिया भर के निवेशकों के लिए पसंदीदा निवेश गंतव्य बनता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत नए विचारों, नए समाधानों और तीव्र विकास का केंद्र बिंदु बन गया है । मोदी ने कहा कि सरकार की सभी नीतियों के केंद्र में जन सामान्य का कल्याण है। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब दुनिया संकट से गुजर रही है, भारत कई क्षेत्रों में बडी उपलब्धियां हासिल कर रहा है और नया इतिहास रच रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की इस विकास यात्रा को देख रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विशाखापत्तनम में आज शुरू की जा रही कनेक्टिविटी, तेल और गैस क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं से आंध्र प्रदेश के विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम ने भारत को दुनिया से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया से लेकर रोम तक, विशाखापत्तनम के बंदरगाह भारत के व्यापार के केंद्र थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने शिक्षा से उद्यम तक, तकनीक से चिकित्सा तक, हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल के साथ, भारत प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है । मोदी ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण की परिकल्पना समावेशी विकास में निहित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिस आर्थिक गलियारे की शुरूआत की जा रही है, उससे आंध्र प्रदेश में व्यापार और विनिर्माण को बढ़ावा देने वाली मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। मोदी ने नीली अर्थव्यवस्था से जुड़ी अनंत संभावनाओं को साकार करने के लिए बड़े पैमाने पर देश के प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश तकनीकी नेतृत्व वाले नवाचारों के माध्यम से अंतिम चरण के लिए भी अपने अवसरों में सुधार कर रहा है। इससे भारत एक विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रोन से लेकर गेमिंग, अंतरिक्ष से लेकर स्टार्टअप तक हर क्षेत्र को अब आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
MadhyaBharat
12 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|