Since: 23-09-2009
प्रत्येक नीति और निर्णय का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने आपूर्ति श्रृंखला में बाधा के कारण आये वैश्विक संकट के बावजूद विकास का नया अध्याय लिखा है। उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में भी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भारत की उपलब्धियों की सराहना कर रहे हैं और भारत समूचे विश्व के लिए आशा का केन्द्र बन गया है।
आज हम सभी पूरी दुनिया में एक और बात प्रमुखता से सुन रहे हैं। दुनिया के तमाम विशेषज्ञ कह रहे है कि भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर इस दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। कल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में साढे दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह उपलब्धि केवल इस तथ्य के कारण संभव हुई कि भारत ने अपने नागरिकों की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काम किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नीति और निर्णय का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। प्रधानमंत्री ने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन की पीएलआई योजना, जीएसटी और राष्ट्रीय बुनियादी ढाचा परियोजनाओं को भारत में बढ़ते निवेश का आधार बताया और कहा कि इसी दौरान निर्धनों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार किया गया। पीएम मोदी ने ऐसी कई जनकेंद्रित योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि इस अमृतकाल में भारत एक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के साथ तेजी से विकास पथ पर बढ़ रहा है।
MadhyaBharat
13 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|