Since: 23-09-2009
भारत ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि में शामिल देशों के 27वें सम्मेलन में रखा पक्ष
भारत ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संघि में शामिल देशों के 27वें सम्मेलन में पर्यावरण के लिए हानिकारक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए केवल कोयला ही नहीं बल्कि सभी जीवाश्म ईंधन को जिम्मेदार ठहराये जाने की अपील की है। सीओपी-27 के फैसलों पर अध्यक्षीय परामर्श के दौरान भारत ने निर्णयों में शामिल किये जाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। भारत ने कहा है कि पेरिस जलवायु संघि के दीर्घावधि लक्ष्यों में सभी जीवाश्म ईंधनों को चरणबद्ध रूप से समाप्त किया जाना शामिल है। भारत ने राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुसार स्वच्छ ऊर्जा के वैश्विक लक्ष्य को हासिल करने में तेजी लाने का आग्रह किया। उसने सतत उपभोग और उत्पादन के सतत विकास लक्ष्य 12 पर विचार-विमर्श और पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के लिए व्यापाक अभियान चलाने के लिए अन्य देशों को भी आमंत्रित किया।
MadhyaBharat
13 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|