Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नेताओं से चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने सहित कई प्रमुख मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेंगे। भारत विधिवत रूप से अगले महीने की पहली तारीख से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने सहित कई प्रमुख मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले श्री मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेंगे। भारत विधिवत रूप से अगले महीने की पहली तारीख से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए जी-20 के सदस्यों तथा अन्य आमंत्रित लोगों को भी व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण देंगे। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान वे वैश्विक चुनौतियों का एक साथ मिलकर समाधान करने के लिए भारत की उपलब्धियों और दृढ़ प्रतिबद्धता का भी उल्लेख करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता 'वसुधैव कुटुम्बकम या वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर' विषय पर आधारित होगी जो समान विकास और सभी के लिए साझा भविष्य के संदेश को रेखांकित करती है।प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कई अन्य देशों के नेताओं से मिलेंगे और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे कल एक स्वागत समारोह के दौरान बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |