Since: 23-09-2009
मीडिया और मनोरंजन उद्योग में कुछ स्व-नियमन जोड़ने की आवश्यकता
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग देश की ऐसी ताकत है जिसमें जीवन में बदलाव लाने और रोजगार सृजित करने की क्षमता है। नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित बिग पिक्चर समिट 2022 के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री गोयल ने कहा कि देश के समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों और लोकाचार की रक्षा के लिए मीडिया और मनोरंजन उद्योग को भी कुछ स्व-नियमन जोड़ने की आवश्यकता है। मंत्री गोयल ने आश्वासन दिया कि सरकार इस उदयोग की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने शत-प्रतिशत विदेशी स्वामित्व की अनुमति देने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |