Since: 23-09-2009
गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ उद्घाटन
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में '75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो' खंड का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं से, युवा रचनात्मक प्रतिभाओं की पहचान करना, उन्हें प्रोत्साहित करना और उनका पोषण करना है। 75 रचनात्मक प्रतिभाओं को एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा उनकी प्रस्तुति के आधार पर चुना गया है।मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश भर से चुने गईं इन युवा फिल्म प्रतिभाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मंच, नवोदित फिल्म निर्माताओं के पोषण और नेटवर्किंग में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग हमारे देश के लिए सॉफ्ट पावर के रूप में रचनात्मक अर्थव्यवस्था भी है। अनुराग ठाकुर ने समारोह में महिलाओं की भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि समारोह में दिखाई जाने वाली 40 प्रतिशत से अधिक फिल्में महिलाओं की हैं और 75 रचनात्मक प्रतिभाओं में 11 महिलाएं शामिल हैं। अनुराग ठाकुर ने दोहराया कि युवाओं को मौका देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को समारोह में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।
MadhyaBharat
21 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|