Since: 23-09-2009
मालदीव के लोक सेवकों के कौशल और क्षमता बढ़ाने में सहयोग के लिए किया धन्यवाद
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने मालदीव के लोक सेवकों के कौशल और क्षमता बढ़ाने में सहयोग के लिए भारत को धन्यवाद दिया है। शाहिद ने नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस-NCGG के महानिदेशक भरत लाल के साथ हुई बैठक में भारत के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्षमता वर्धन कार्यक्रम से दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क और मज़बूत होगा । 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान मालदीव के लोक सेवा आयोग के साथ हुए सहयोग समझौते की समीक्षा के लिए भरत लाल के नेतृत्व में NCGG का प्रतिनिधिमंडल मालदीव में है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान मालदीव के शिक्षा मंत्री इब्राहिम हसन, सूचना आयुक्त कार्यालय और भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के साथ विचार-विमर्श किया। द्विपक्षीय समझौते के अंतर्गत मालदीव के 530 सिविल अधिकारी अब तक भारत में प्रशिक्षण ले चुके हैं।
MadhyaBharat
23 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|