Since: 23-09-2009
भारत हिन्द प्रशांत क्षेत्र के मामले में आसियान की केन्द्रीय भूमिका का सम्मान करता है
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी देशों का आह्वान किया है कि जलवायु परिवर्तन, कोविड महामारी और व्यापक अभाव की चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि सभी देशों को विनाशकारी युद्धों और संघर्षों से विचलित हुए बगैर इन चुनौतियों का मुकाबला करने में सामूहिक कदम उठाने होंगे।
आज नई दिल्ली में हिन्द-प्रशांत क्षेत्रीय वार्ता-2022 को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत संदेश दिया है कि युद्ध का दौर खत्म हो चुका है । उनका यह संदेश बाली में हुए जी-20 में शामिल विश्व नेताओं के बीच जोरदार ढंग से मुखर हुआ है। रक्षामंत्री ने सामूहिक सुरक्षा के मानदंड बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि सुरक्षा सही मायनों में सामूहिक उद्यम बनता है तो लाभकार वैश्विक व्यवस्था निर्मित की जा सकती है। रक्षामंत्री ने कहा कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र वैश्विक समुदाय के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों से गुजरते सदियों पुराने समुद्री मार्गों ने व्यापार बढ़ाने में मदद की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हिन्द प्रशांत क्षेत्र के मामले में आसियान की केन्द्रीय भूमिका का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय नीति के लक्ष्य को विभिन्न पक्षकारों के साथ वार्ता के जरिये प्राप्त किया जा सकता है।
MadhyaBharat
25 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|