Since: 23-09-2009
आयोग का उद्देश्य पहचान पत्रों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान
निर्वाचन आयोग मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलें करता रहा है। इसके तहत आयोग ने डाक विभाग के साथ मिलकर गुजरात के नए मतदाता पहचान पत्रों को आकर्षक डिजाइन में तैयार किया है। इन पहचान पत्रों के वितरण के लिए जो डाक कवर बनाए गए है उनमें मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने वाले संदेश ‘मतदाता होने का गौरव, अपना उम्मीदवार सोच-समझकर चुनें, कभी भी पोल मिस न करें, आपकी राय महत्वपूर्ण है, नैतिक मतदान कराएं, जागरूक और जागरूक मतदाता बनें’ आदि संदेश छापे गए हैं। आयोग का उद्देश्य पहचान पत्रों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाना है। यह कार्ड एटीएम कार्ड के समान आकर्षक ढंग से डिजाइन किए गए हैं। नया कार्ड मिलने के साथ ही मतदाताओं को मतदान करने का संदेश भी मिल रहा है। इसके अलावा आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, नाम पंजीकरण सत्यापन के लिए वोटर पोर्टल की जानकारी, वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि का विवरण भी छपवाए गए हैं।
MadhyaBharat
25 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|