Since: 23-09-2009
केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क और बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए काम कर रही है
विदेशमंत्री डॉक्टर सुब्रह्मणयम जयशंकर ने कहा है कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए काम कर रही है। वे कल इम्फाल में, मणिपुर विश्व विद्यालय की ओर से भारतीय विदेश नीति पर आयोजित सत्र को संबोधित कर रहे थे। पूर्वोत्तर में संपर्क में सुधार के महत्व पर जोर देते हुए डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि इससे दुनिया के वैश्विक बाजारों और कार्यक्षत्रों में मणिपुर की पहुंच बनेगी। डॉक्टर जयशंकर ने वैश्विकरण और लोगों के जीवन में उसके प्रभाव का उल्लेख किया और देश की उपलब्धियों के वैश्विक महत्व पर अपने विचार साझा किये। विदेश मंत्री ने इम्फाल में व्यापार समुदाय के साथ भी बातचीत की। एक ट्वीट में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि क्षेत्र को उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों से ही दिख जाएगा कि मोदी सरकार मणिपुर सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि जी-20 संगठन की अध्यक्षता भारत को मिलने से मणिपुर सहित देश के विभिन्न स्थानों पर खुशी का माहौल है। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि जी-20 के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन के लाभों को दुनिया को बताया जाएगा। डॉक्टर जयशंकर ने संगाई उत्सव में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर की विरासत और परंपराओं से साक्षात्कार करना अद्भुत अनुभव रहा।
MadhyaBharat
27 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|