Since: 23-09-2009
बैठकों की मेजबानी के लिए भारत के विभिन्न शहरों को चुना गया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 बैठक के अंर्तगत वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों का सम्मेलन अगले वर्ष फरवरी में आयोजित किया जायेगा। वे कल बेंगलुरू में वननम स्टार्टअप इंक्लूसिविटी शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी। केंद्रीय वित्त मंत्री ने स्टार्ट-अप से कहा है कि वे इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के सामने अपनी क्षमताओं का परिचय दें। वित्त मंत्री ने कहा, अगले साल जी-20 से संबंधित बैठकों की मेजबानी के लिए भारत के विभिन्न शहरों को चुना गया है। अन्य मुद्दों के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल लेनदेन में तेजी से पारदर्शिता बढी है और ग्राहक सशक्त हुये हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत में हर महीने औसत रूप से छह अरब डॉलर का डिजिटल लेनदेन हो रहा है। टेली संजीवनी ने टेली परामर्श के माध्यम से सात करोड़ लोगों को विशेषज्ञों से परामर्श में मदद की है। विदेशों से भी मरीजों ने इन सेवाओं का उपयोग किया है और इलाज के लिए भारत आ रहे हैं।
MadhyaBharat
27 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|