Since: 23-09-2009
दूध उत्पादन में आठ करोड तीस लाख टन की बढोत्तरी
देश में पिछले आठ वर्ष में दुग्ध उत्पादन में आठ करोड तीस लाख टन की आश्चर्यजनक बढोत्तरी हुई है। वर्ष 2013-14 में दुग्ध उत्पादन 13 करोड 80 लाख टन था जो 2021-22 में बढ़कर 22 करोड दस लाख टन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि पर कहा है कि डेयरी क्षेत्र में क्रान्तिकारी बदलाव से नारी सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा कि डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में पिछले आठ वर्ष में हुए बदलावों और नीतिगत निर्णयों के कारण यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र के लिए बड़े बजट का आवंटन किया जबकि पिछली सरकारों में इसकी अनदेखी की गई। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरे देश में पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया। पुरूषोत्तम रूपाला ने बताया कि पहले टीकाकरण अभियान रोग नियंत्रण कार्यक्रम के रूप में कुछ चयनित राज्यों और जिलों में चलाया जाता था, लेकिन अब इसे पूरे देश में रोग उन्मूलन कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |