Since: 23-09-2009
भाजपा के शासन में राज्य में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में भावनगर के पालीताणा में एक चुनाव रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों के बीच एकता और शांति है जिसकी वजह से गुजरात विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। पीएम मोदी ने भाजपा के शासन में राज्य में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सौनी योजना की वजह से सौराष्ट्र में कृषि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। इस योजना के कारण ही नर्मदा नदी का पानी इस क्षेत्र में पहुंच सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस साम्प्रदायिकता तथा बांटो और राज करो की नीति अपना रही है।पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का ये आशीर्वाद विकसित गुजरात बनाने का संकल्प बता रहा है। मेरे आदिवासी भाई बहन आत्मनिर्भर बनें. गुजरात ने विकसित होने के लिए सभी दिशा में आगे बढ़ने का काम किया। आपका आशीर्वाद मुझे नई ताकत देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अबकी बार बीजेपी की पहले से भी ज्यादा सीटें आएंगी. हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि आप आज इतनी बड़ी संख्या में हमारे सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए मैदान में उतरे हैं. हर जगह एक ही बात सुनाई दी, संकल्प पत्र इतना स्पष्ट, इतना व्यापक है कि अब बीजेपी की सीटें पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएंगी.
MadhyaBharat
29 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|