Since: 23-09-2009
नागालैंड में 23वें हॉर्नबिल उत्सव के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह उत्सव नागा विरासत ग्राम किसामा में कल से 10 दिसंबर तक आयोजित होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप खनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग में सलाहकार एच. खेहोवी येपूथोमी ने बताया कि उत्सव के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में फ्रांस के राजदूत इमेनुअल लिनेन, दक्षिण एशिया के लिए व्यापार आयुक्त और पश्चिम एशिया के लिए ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त एलेन गेमेल और भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फैरेल भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। येपूथोमी ने कहा कि बुल्गारिया के राजदूत इलियोनोरा दिमित्रोवा, नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार, दक्षिण एशिया कार्यालय में विदेश विभाग के निदेशक रिकिट और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी आयोजन में भाग लेंगे। दस दिन के इस उत्सव के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
मेघालय मंत्रिमंडल की बैठक में सबसे पहली मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति पारित की गई
मेघालय मंत्रिमंडल की आज की बैठक में अब तक की सबसे पहली मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति पारित की गयी । इस नीति के पारित होने से मेघालय पूर्वोत्तर में ऐसी नीति बनाने वाला पहला राज्य और देश में तीसरा राज्य बन गया है। इस नीति की परिकल्पना समग्र मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है।मुख्यमंत्री कोनार्ड के. संगमा ने बताया कि यह नीति विशेष रूप से बच्चों, किशोरों और युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर समुचित ध्यान सुनिश्चित करेगी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |