Since: 23-09-2009
दोनों देशों ने अपनी दीर्घकालीन भागीदारी को मजबूत किया
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते से संबंधित लिखित अधिसूचनाओं का आदान-प्रदान किया है। यह समझौता 29 दिसम्बर से लागू होगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है दोनों देशों ने अपनी दीर्घकालीन भागीदारी को मजबूत किया है। उन्होंने कहा है यह समझौता व्यापार और दोनों देशों की जनता के लिए नए युग की शुरुआत है। भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते से वस्तु और सेवा के द्विपक्षीय व्यापार में काफी वृद्धि होगी, रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे, जीवन यापन का स्तर बढ़ेगा और जनता की खुशहाली के उपायों में सुधार होगा। समझौते के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया वस्तुओं पर शत प्रतिशत शुल्क श्रेणी समाप्त कर देगा। दोनों देशों के बीच पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार मौजूदा 31 अरब डॉलर से बढ़कर 45 से पचास अरब डॉलर हो जाएगा।
MadhyaBharat
1 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|