Since: 23-09-2009
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निवास के बाहर किसान कर रहे थे प्रदर्शन
पंजाब पुलिस ने आज संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों और कृषि मजदूरों पर लाठी चार्ज किया। जब पुलिस ने लाठी बरसाई तब किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम -मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर सात सौ रूपये प्रतिदिन करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा ग्रामीण सहकारी संस्थाओं में अनुसूचित जातियों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण और जमीन अधिग्रहण पर राहत बढ़ाने की मांग भी की जा रही है। किसान लम्पी स्किन बीमारी के कारण पशुओं की मृत्यु पर हर्जाने की मांग भी कर रहे थे। फसल नुकसान का मुआवजा बढ़ाने और पराली जलाने पर किसानों के नाम दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की मांग भी की जा रही थी। जाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 30 नवंबर को दोपहर जब गुजरात में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त थे और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तभी संगरूर में उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में किसान-मजदूरों ने सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। किसान व खेत मजदूरों के संगठनों के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में पंजाब के सभी जिलों से आए करीब 10 हजार लोग शामिल हुए। मोर्चे में शामिल जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी (जेडपीएसएसी) के नेता मुकेश मलौध के अनुसार, प्रदर्शनकारी किसान-मजदूर दोपहर ढाई बजे सीएम आवास से करीब एक किलोमीटर दूर पटियाला बाईपास पर इकट्ठा हुए। यहां से प्रदर्शनकारियों ने सीएम के ड्रीमलैंड कॉलोनी में स्थित सीएम आवास की तरफ कूच किया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सीएम आवास के बाहर चार जिलों का पुलिस बल तैनात था और जबर्दस्त बैरिकेडिंग की गई थी। जब मजदूरों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की ओर कूच करना शुरू किया तो मजदूर यूनियन के लोगों पर पंजाब पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मजदूर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के आवास की ओर जा रहे थे जिनमें मुख्य रूप से वेतन में वृद्धि की मांग थी।
MadhyaBharat
1 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|