Since: 23-09-2009
बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के लिए उस पर नए प्रतिबंध लगाए गए
अमरीका और जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल में किये गये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के विरोध में उस पर नये प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। एक बयान में अमरीका के वित्त विभाग ने कहा है कि विदेशी सम्पत्ति नियंत्रण कार्यालय ने महाविनाश के हथियारों के निर्माण से जुडे संगठनों का नेतृत्व करने वाले उत्तर कोरिया के तीन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग ने कहा है कि इन अधिकारियों ने विध्वंसक हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल के निर्माण में उत्तर कोरिया की सहायता की है। दूसरी तरफ जापान ने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से संबंध रखने वाले तीन प्रतिष्ठानों और एक व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाया है। उत्तर कोरिया ने 18 नवम्बर को अन्तर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल छोडी थी, जो इस वर्ष उसके द्वारा छोडी गई आठवीं मिसाइल है। इस बीच उत्तर कोरिया ने कहा है कि यह मिसाइल परीक्षण अमरीका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों, दक्षिण कोरिया और जापान के उकसावे के जवाब में किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |