Since: 23-09-2009
कल स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध
गुजरात में विधानसभा के दूसरे चरण के कल शांतिपूर्ण और त्रुटि रहित चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं। अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह आठ बजे शुरु होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। 26 हजार मतदान केंद्रों पर कल सोमवार को वोट डाले जाएंगे और आधे मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दूसरे चरण में दो करोड़ 51 लाख मतदाता आठ सौ 33 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य तय करेंगे। पहले चरण का मतदान इस महीने की पहली तारीख को कराया गया था। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |