Since: 23-09-2009
निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक प्रबंध
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डो के चुनाव के लिए आज मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर सायं साढ़े पांच बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती बुधवार को कराई जानी है। 250 वार्ड में से 104 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 709 महिलाएं और 640 पुरुष समेत कुल 1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ने सभी 250 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। वोटिंग की ड्रोन से निगरानी, सिंघू बॉर्डर पर टेंपो में भरी अवैध शराब के साथ तीन पकड़े। दिल्ली में नगर नगम के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा। मतदान के दिन संदिग्ध तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए सिंघू बॉर्डर पर विशेष पिकेट तैनात की गई है। वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने 90 कार्टून अवैध शराब और तीन आरोपियों को एक संदिग्ध टेंपो के साथ रोका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
4 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|