Since: 23-09-2009
सुस्त रहा मतदान , लगभग साढ़े 50 प्रतिशत मतदान हुआ
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव में कल शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग साढ़े 50 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाले गए। हालांकि, कुछ केन्द्रों में मतदान इसके बाद भी जारी रहा जहां मतदाता नियत समय के अंदर पंक्ति में खड़े हो चुके थे। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। वार्ड संख्या पांच-बख्तावरपुर में, सबसे अधिक 65 दशमलव सात-चार प्रतिशत जबकि वार्ड संख्या 145-एन्ड्रयूज गंज में, सबसे कम 33 दशमलव सात-चार प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।दिल्ली में 250 नगर निगम वार्ड के चुनाव में रविवार को लगभग 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य प्रतिद्वंद्वियों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं। अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बड़ी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली और 493 स्थानों पर 3,360 संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान के लिए 25 हजार पुलिसकर्मियों, लगभग 13 हजार होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को तैनात किया गया था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली और कुछ अन्य इलाकों में कई लोगों ने शिकायत की कि उनके नाम मतदाता सूची से गायब हैं। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार उन लोगों में शामिल थे, जो मतदान नहीं कर सके।भाजपा ने कहा कि उसने मतदाता सूची से गायब नामों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान का समय समाप्त होने पर शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है। हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है क्योंकि शाम साढ़े पांच बजे से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचे लोगों को कतारों में खड़ा देखा गया।
MadhyaBharat
5 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|