Since: 23-09-2009
आकलन के लिए आज उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चक्रवात की स्थिति के आकलन के लिए आज उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई है। राज्य की मत्स्य पालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने बताया है कि संबंधित विभाग के अधिकारी नावों और मछुआरों के सामान को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तटवर्ती इलाकों में जायेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के आकलन के आधार पर राहत प्रदान की जायेगी। उधर, चेन्नई में बिजली खंभों के नष्ट हो जाने से बिजली आपूर्ति बाधित है और मास रेपिड परिवहन सेवाएं अस्त-व्यस्त हैं। चेन्नई को पानी की आपूर्ति के लिए जलाशयों से पानी छोडा जायेगा। चेन्नई नगर निगम के आयुक्त गगन सिंह बेदी ने बताया कि शहर में तूफान के कारण गिरे लगभग तीन सौ पेडों को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चिल्ड्रन पार्क और वंडालूर चिडियाघर को बंद करा दिया गया है। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान सेवाएं बाधित हैं लेकिन जल्द ही बहाल की जायेंगी। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री के के एस एस आर रामचन्द्रन ने बताया कि सरकार की ओर से उठाये गए ऐहतियाती उपायों से नुकसान कम हुआ है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |