Since: 23-09-2009
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए एक और एम्स नागपुर में राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने जुलाई 2017 में इस अस्पताल की आधारशिला रखी थी। इस पर एक हजार 575 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नागपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना किया। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत रेलगाड़ी दोनों ओर से शनिवार को छोड़कर शेष 6 दिनों में चलेगी। यह रेलगाड़ी रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव और गोंदिया में रूकेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो चरण- दो की आधारशिला रखी। इस पर आठ हजार 650 करोड़ रूपये से अधिक लागत आयी है। नागपुर मेट्रो में प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप क्षेत्र के विद्यार्थियों और समाज के विभिन्न नागरिकों के साथ विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले और 520 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। सात सौ एक किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है और यह महाराष्ट्र के 10 जिलों से होकर गुजरेगा। इसे करीब 55 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। पीएम मोदी गोवा में 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बने मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अड्डे की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2016 में रखी थी। पीएम मोदी तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे। यह तीनों संस्थान 970 करोड़ रुपए की लागत से बने हैं। वे गोवा में नौवीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। आयुर्वेद कांग्रेस में 50 देशों के 400 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी और आयुर्वेद में जुडे कई अन्य लोग भी शामिल हैं। इस वर्ष की आयुर्वेद कांग्रेस का विषय है- स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद।
MadhyaBharat
11 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|