Since: 23-09-2009
भारतीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में की पूछताछ
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पुत्री के.कविता से पूछताछ की। भारत राष्ट्र समिति की विधान परिषद सदस्य कविता से हैदराबाद स्थित उनके आवास पर आठ घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली की एक अदालत में कथित घोटाले से संबंधित रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस मामले में एक आरोपी हैं। इस मामले की सीबीआई जांच की उपराज्यपाल वी के सक्सेना की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति रद्द कर दी गयी थी। सीबीआई ने 25 नवम्बर को आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख विजय नायर और हैदराबाद के व्यापारी अभिषेक सहित सात आरोपियों के खिलाफ इस मामले में पहला आरोप पत्र दायर किया था।
MadhyaBharat
12 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|