Since: 23-09-2009
निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले। उन्होंने भ्रमण के दौरान धान उपार्जन केंद्र, सड़क निर्माण, एयरपोर्ट उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री ने उपार्जन केंद्र करजी, दरिमा, रकेली और भूसू में धान खरीदी का औचक निरीक्षण किया। केंद्र में धान बेचने आये किसानों से बात की। किसानों ने टोकन कटाने से लेकर धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने की जानकारी दी। समिति प्रबंधकों को बारदाना की उपलब्धता और किसानों के लिए आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात खाद्य मंत्री ने नवानगर और मंगारी में सरस्वती सायकल योजना वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और कुल 94 छात्राओं को सायकल वितरित की।
खाद्य मंत्री भगत आदिम जाति सहकारी समिति दरिमा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेमराज सिंह और कर्रा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखदेव मिंज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री श्री भगत ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। छात्राओं के स्कूल आने -जाने में सुविधा के लिए सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से छात्राओं को सायकल वितरण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हर वर्ग के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए किसानों से 2 हजार 40 रुपये में धान खरीदी कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आदान सहायता दी जा रही है। पात्र हितग्राहियों को 1 रुपये में चावल का वितरण किया जा रहा है। गरीब हो या अमीर सभी का राशन कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा भूमिहीन तथा कुछ विशेष चिन्हांकित वर्ग के लोगों को सालाना 7 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है। गोठान के माध्यम से गोबर और गोमूत्र की खरीदी भी शासन के द्वारा किया जा रहा है। श्रम विभाग के द्वारा भी बच्चे के जन्म लेने से लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई, रोजगार से लेकर आकस्मिक दुर्घटना बीमा तक के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी लोग श्रम विभाग में अपना पंजीयन कराएं।
MadhyaBharat
14 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|