Since: 23-09-2009
अरुणाचल प्रदेश से सांसद रिजिजू ने कहा कि देश को अपनी सेना पर गर्व है
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज अरूणाचल प्रदेश में तवांग के यांगत्से इलाके का दौरा किया। उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में तैनात भारतीय जवानों की बहादुरी के कारण यह इलाका पूरी तरह सुरक्षित है। रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की निंदा की जिन्होंने कहा था कि चीन, युद्ध की तैयारियों में जुटा है, लेकिन सरकार उस तरफ ध्यान नहीं दे रही। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी का बयान भारतीय सेना का अपमान और देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न सिर्फ कांग्रेस पार्टी, बल्कि देश के लिए भी परेशानी का सबब बन गये हैं। तवांग के लोगों ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है।अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना की घुसपैठ के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बाबत जानकारी दी है. रिजिजू ने बताया कि तवांग का यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है, जहां भारतीय सेना की चीन की पीएलए आर्मी के साथ झड़प हो गई थी. चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने का प्रयास किया था. चीन के इस प्रयास का भारतीय सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया और दोनों पक्षों में हुई झड़प में भारतीय पक्ष से किसी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई और कोई गंभीर रूप से घायल भी नहीं हुआ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |