Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत पहल से प्रेरणा लेने के लिए अधिकारियों की सराहना
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज चेन्नई में सीमा शुल्क कार्यालय में 92 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नौ मंजिला नए कार्यालय परिसर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यापार, निर्यात और आयात में सुधार लाने की भारत की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए इस कार्यालय परिसर में सीमा शुल्क मंजूरी से जुड़े सभी आवश्यक कार्यालय एक ही स्थान पर होंगे। इस भवन की प्रकृति अनूठी होगी और भविष्य में देश के किसी भी भाग में अन्य कार्यालयों के निर्माण के लिए यह एक उदाहरण होगा। वित्तमंत्री ने यह भी बताया कि महिला कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक क्रैच भी खोला जाएगा और इस भवन में ऊर्जा की कम खपत होगी। उन्होंने कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने में प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत पहल से प्रेरणा लेने के लिए अधिकारियों की सराहना की। वित्तमंत्री ने पर्यावरण अनुकूल निर्माण के प्रतीक के रूप में एक पौधा भी लगाया।
MadhyaBharat
18 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|