Since: 23-09-2009
नागपुर में शुरू हुआ शीतकालीन सत्र
महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र उप-राजधानी शहर नागपुर में शुरू हुआ। कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद शुरू हुए सत्र के पहले दिन आज कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा मुद्दे पर चर्चा हुई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने बताया कि जब महाराष्ट्र एकीकरण समिति बेलगाव में कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी तब सांसद धैर्यशील माने को बेलगाव जाने से रोक दिया गया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी दलों से सीमावर्ती निवासियों के समर्थन में एक साथ खड़े होने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मराठी लोगों और मराठी पहचान से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से लिया है। ये विवाद उच्चतम न्यायालय में लंबित है। शिन्दे ने सदन को सूचित किया कि हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र के 48 गांवों के लिए दो हजार करोड़ की सिंचाई योजना को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया। विधानसभा में बावन हजार तीन सौ 27 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त मांगें रखी गईं।
MadhyaBharat
20 December 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|