Since: 23-09-2009
अहमदाबाद। मास्को से गोवा जा रहे विमान में बम की बात अफवाह निकली। सोमवार रात 9.30 बजे विमान को आपात लैंडिंग में जामनगर वायुसेना बेस पर उतारा गया था। गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को विमान में बम होने संबंधी ई-मेल भेजा गया था। इसके बाद विमान को जामनगर में ही आपात परिस्थिति में उतार गया। विमान में 236 यात्री और 8 क्रू सदस्य थे। सभी को विमान से बाहर निकालने के बाद विमान और यात्रियों के सामान की गहराई से जांच की गई। कई स्तरों की जांच के बाद जब विमान से कुछ नहीं निकला तो यात्रियों के साथ विमान को मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे गोवा के लिए रवाना कर दिया गया।
नई दिल्ली स्थित रशियन दूतावास के अधिकारी के अनुसार भारतीय अधिकारियों ने मास्को से गोवा जा रही अझुर एयर की उड़ान में बम संबंधी जानकारी से दूतावास को सतर्क किया था। अधिकारी के अनुसार विमान की जामनगर के वायुसेना बेस पर आपात लैंडिंग की गई थी।
गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मास्को से उड़ान भरने के बाद विमान डेम्बोलिम हवाईअड्डे पर उतारना था। परंतु बम की आशंका से इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था।
जानकारी के अनुसार जामनगर वायुसेना के एयरबेस पर विमान के उतरने के बाद इसे सर्वप्रथम यात्रियों से खाली कराया गया। नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) की दो टीमों ने पूरी रात विमान की तलाशी लेने के बाद जब इसे सुरक्षित पाया तो विमान के रवाना होने संबंधी अनुमति दी।
इसके अलावा स्थानीय प्रशासन एम्बुलेंस गाड़ियों, दमकल समेत सभी आपदा प्रबंधन के उपायों के साथ रातभर तैनात रहा। सुबह एनएसजी ने बम संबंधी बात को अफवाह बताया, इसके बाद क्लिरेंस मिलने पर रशियन विमान को मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे विमान को यात्रियों के साथ उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
इधर जामनगर के कलक्टर सौरभ पारघी ने सोशल मीडिया के जरिए संदेश दिया कि फ्लाइट में बम संबंधी जानकारी मिलने पर मास्को-गोवा फ्लाइट को जामनगर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। हालांकि बम की बात अफवाह निकली, जिसके बाद विमान को रवाना कर दिया गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |