Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। पारा कुछ बढ़ने के बावजूद ठंड से राहत नहीं है। इससे दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति में कमी आई है। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.8 सोमवार के मुकाबले 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 39 ट्रेनें एक घंटे से साढ़े पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।
उपग्रह तस्वीरों में पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक कोहरे और ठंड के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू) विलंबित हुई हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आगरा और बठिंडा में मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे दृश्यता शून्य रही। जम्मू, गंगानगर, चंडीगढ़, अंबाला, पटियाला, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, गोरखपुर और भागलपुर में 25 मीटर दर्ज की गई। हिसार, बहराइच, गया और पूर्णिया में दृश्यता 50 मीटर रही।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |