Since: 23-09-2009
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो ये सिर्फ हमारी इंस्पिरेशन नहीं बल्कि हर भारतीय का संकल्प है। विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है। आस्था से अध्यात्म तक मध्य प्रदेश अजब-गजब और सजग है। कृषि से लेकर शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में मध्य प्रदेश अजब है, गजब और सजग भी है। इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत का अमृत काल शुरू हो चुका है। हम सभी विकसित भारत के लिए जुटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के उद्घाटन सत्र को नई दिल्ली से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर इंदौर में आयोजिज कार्यक्रम में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी का मैं स्वागत करता हूं। इस समिट को मेरी अनेक शुभकामनाएं हैं। मध्य प्रदेश का सामर्थ्य, मध्य प्रदेश का संकल्प आपकी प्रगति में दो कदम चलेंगे, ये मैं आपको विश्वास के साथ कहता हूं। मध्य प्रदेश में भी इस स्कीम की वजह से सैकड़ों करोड़ का निवेश आया है। प्रदेश को बड़ा फार्मा हब, टेक्सटाइल हब बनाने में इस योजना का महत्व है। मध्य प्रदेश आ रहे इन्वेस्टर्स से आग्रह है कि पीएलआई स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि भारत का आधुनिक होता इन्फ्रास्ट्रक्चर, मल्टीमॉडल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को जन्म दे रहा है। आज इन सभी प्रयासों से मेक इन इंडिया को नई ताकत मिल रही है। मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में भारत तेजी से विकास कर रहा है। प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम के तहत ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के इन्सेंटिव की घोषणा की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर्स की ताकत पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है। हाल ही में हमने नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है, जिससे मध्य प्रदेश भी जुड़ चुका है। अभी तक लगभग 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं। बैंकिंग सेक्टर में री-कैपिटलाइजेशन, जीएसटी के रूप में वन नेशन वन टैग, कॉर्पोरेट टैक्स को ग्लोबली कॉम्पिटिटिव बनाना, अनेक सेक्टर्स में रिफॉमर्स के माध्यम से हमने इन्वेस्टमेंट के रास्ते से कई रोड़े हटाए हैं। उन्होंने कहा कि साथियों, एक निर्णायक सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले उतनी ही गति से लेती है। मुझे खुशी है कि हम भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया की हर संस्था, हर एक्सपर्ट इसको लेकर आश्वस्त दिख रहा है। भारत एक दशक नहीं, सेंचुरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत के पास अन्य देशों के मुकाबले आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक है। जी20- ग्रुप में इस साल भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी। भारत मोबाइल डेटा उपयोग करने में नंबन वन है। आईटी में नंबर वन है। भारत देश का तीसरा आटो मार्केट है। भारत के डिजिटल इंफ्रा के लिए हर कोई विश्वास से भरा हुआ है। भारत एक तरफ गांव-गांव तक आप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है। वह तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। हर व्यक्ति के लिए इंटरनेट आफ थिंग्स और एआई जो भी इंफ्रा बन रहे हैं वह भारत को गति देंगे। यह सब कोशिश भारत को ताकत देंगे। उन्होंने कहा कि साथियों हेल्थ, कृषि, स्टील हो, हर लिहाज से भारत में नई संभावनाएं आपका इंतजार कर रही हैं। भारत के साथ एक नई ग्लोबल सप्लाई का निर्माण कर रही हैं। आपका फिर से बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मध्य प्रदेश का सामर्थ, संकल्प आपकी प्रकृति में दो कदम आगे चलेंगे। ये मैं विश्वास से कहता हूं। सभी को धन्यवाद।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इन्वेस्टर्स समिट को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश उभरता हुआ हीरा है। कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा था। उस दौरान जिस तेज गति चीतों ने दौड़ लगाई थी, ठीक वैसे ही अब मध्य प्रदेश दौड़ लगाएगा। समिट में आने वाले निवशकों को देखते हुए भी ऐसा ही लग रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है। यह बहुत उचित समय है, क्योंकि भारत भी विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। अब हमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है। मध्य प्रदेश को अग्रणी लाना है। हमें ग्लोबल लीडर बनना है।
MadhyaBharat
11 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|