Since: 23-09-2009
कोलकाता। आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। खास बात यह है कि छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों के साथ राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बलों के जवानों की भी मौजूदगी थी।
सबसे पहले बुधवार सुबह 11:00 बजे के करीब मुर्शिदाबाद के सूती से विधायक और पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन की तीन बीड़ी फैक्ट्रियों में अलग-अलग आईटी टीम जा पहुंची। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में आनंद बीड़ी फैक्ट्री और बिजली बीड़ी फैक्ट्री है। यहां इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब छापेमारी की तो उनके साथ मौजूद बीएसएफ जवानों ने पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया। इसके बाद जाकिर के घर के पास ही शिव बीड़ी फैक्ट्री भी है जहां इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की। यहां के पूरे परिसर को केंद्रीय जवानों ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक मामले में छापेमारी हुई है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
दूसरी छापेमारी राजधानी कोलकाता के 54 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद और नगर निगम में मेयर परिषद के सदस्य अमीरुद्दीन बॉबी के होटल में हुई है। 179 नंबर सीआईटी रोड में बॉबी का होटल है जहां आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। केंद्रीय बलों के जवानों के सुरक्षा घेरे में पहुंचे अधिकारियों ने यहां से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमें होटल का बिजली बिल महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अमीरुद्दीन बॉबी के नाम पर है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के नाम आय से अधिक संपत्ति के साक्ष्य मिले हैं जिसके बाद यहां छापेमारी की गई। हालांकि शाम 5:00 बजे खबर लिखे जाने तक किसी को हिरासत में लिया गया है या नहीं इस बारे में इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए तृणमूल के दोनों नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया ना ही मैसेज का जवाब दिया है।
MadhyaBharat
11 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|